Tonk । बनास महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच खेले गए। यूथ मैच में सवाई माधोपुर की टीम ने टोंक की टीम को टाई ब्रेकर मे 5-4 से हराया।
टोंक के 50-70 वर्ष की आयु वर्ग के मैच में बनास बोम्बर्स ने रसिया रोवर्स को 2-0 से हराया। इस मैच में बनास बोम्बर्स की तरफ से एक गोल प्रेम रघुवंशी ने और दूसरा खलीकउल्ला बैग ने किया।
बनास महोत्सव के परंपरागत खेल प्रभारी जीशान हैदर ने बताया कि इस मैच के रेफरी टोंक के 82 वर्षीय ख्यातनाम खिलाड़ी सय्यद रैहान अहमद थे।
गांधी खेल मैदान में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में कचौलिया ग्राम की टीम 2-0 से विजयी रही। शतरंज प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अकबर अली पहले और जीशान हैदर दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में अनिल गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, अख्तर हुसैन, रतिराम बैरवा एवं आरिफ मेहमूद उपस्थित रहे। शनिवार सुबह 11 बजे गांधी खेल मैदान में सितोलिया मैच खेले जाएंगे।
उपखंड टोडारायसिंह में बनास महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बनास महोत्सव के तहत शुक्रवार को उपखंड टोडारायसिंह में रंगारंग सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें हजारों की तादाद में कस्बे और गांवों के लोगों ने भाग लिया।
कस्बे में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो श्यामदेवरा मंदिर से रवाना होकर ब्रह्म अखाड़ा होते हुए माणक चौक, सदर बाजार, कटला चौराहा, आजाद मार्केट, विनायक मार्केट, स्टेट बैंक चौराहा, पीपली चौराहा होते हुए हाडी रानी कुंड पहुंची।
इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य पेश किए गये। साथ ही सवाई माधोपुर से आए पर्यटन विभाग के कलाकारों ने बंदर भालू के नृत्य, आदिवासी के करतब, अलगोजों पर गीत, भंगडा नृत्य जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपखंड स्तर का पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा। इससे पूर्व हाडी रानी कुंड की भव्य सजावट की गई।
इस दौरान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक मधुसूदन सिंह, उपखंड अधिकारी रूबी अंसार, तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, सीबीईओ ओमप्रकाश चोपड़ा, नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा, विकास अधिकारी हरिशचंद्र शर्मा, नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक चोपडा, नगरपालिका चेयरमेन सत्यनारायण सैनी, अधिशासी अधिकारी देवली सुरेश मीणा, विद्यालयों के शिक्षक व
अन्य स्टाफ, पंचायत समिति, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय कार्मिक तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
मौके पर सीआई दातार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान कस्बे मेें कई जगहों पर व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की तथा रास्ते भर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाती रही।