टोंक की बेटी “हमना खान” का दुनिया की न.1 यूनिवर्सिटी में चयन

इंग्लैंड की लॉफबरो यूनिवर्सिटी में पड़ेंगी स्पोर्ट्स सायकोलजी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk . टोंक की बेटी हमना खान ने जहां बचपन मे अंडर 14 कराटे में वर्ल्ड चेम्पियनशिप जीत कर भारत और टोंक का नाम रोशन किया था वहीं अब हमना कहाँ ने दुनिया ने दुनिया की न.1 स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बना कर एक बार फिर टोंक का नाम रोशन किया है,

 

इंग्लैंड की लॉफबोरो यूनिवर्सिटी खेल आधारित विषयों के लिए दुनिया की नंबर एक यूनिवर्सिटी मानी जाती है और पिछले 8 वर्षो से लॉफबोरो यूनिवर्सिटी नंबर एक के स्थान पर काबिज है, वहीं इस विश्वविद्यालय मे पढ़ाई के साथ साथ एक विद्यार्थी के आचरण, कुशलता और कई अन्य पहलुओं को देख कर दाखिला दिया जाता है,

हमना खान ने एक अलग सोच का परिचय देते हुए लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स सायकोलजी में बैचलर ऑफ साइंस (BSc.) के लिए आवेदन किया था, जिसके पश्चात 15 अगस्त 2024 को परीक्षा परिणाम आने के बाद विश्विद्यालय द्वारा हमना खान को उनके दाखिले के लिए बधाई देते हुए उन्हें लॉफबोरो यूनिवर्सिटी आकर पढ़ाई करने का निमंत्रण दिया गया,

हमना खान टोंक के प्रतिष्ठित एवं जाने माने ताज परिवार से है, हमना के चयन पर पिता अशफाक खान ने आभार व्यक्त किया, और बताया की हमना राजस्थान ही नही अथवा भारत की प्रथम कन्या है जो इस यूनिवर्सिटी में जाएगी इससे टोंक की और बच्चे बच्चियों के लिए रास्ते खुलेंगे,

वहीं माता नगमा खान ने बताया की उनके माता पिता अहसन रशीद और नजमा अहसान पूरे जीवन समाज सेवा से जुड़े रहे इसी कड़ी में वो भी टोंक के बच्चों के लिए हर संभव प्रयास करेंगी गाइडेंस देंगी जिस से टोंक के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिकते रहे और हमना हर समय टोंक के बच्चों को गाइड करने के लिए तैयार रहेंगी, दोनों माता पिता ने टोंक के सभी लोगो को इस बधाई का हकदार बताया,

वहीं हमना खान का कहना है की एक के दौर में पढ़ाई के कई नए रास्ते मौजूद हैं, स्पोर्ट्स सायकोलजी जैसे विषय अभी भारत मे बोहोत काम है लेकिन इनमें अवसर बोहोत हैं ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/