Tonk। 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री मदन लाल एवं ऑस्ट्रेलिया के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट कोच ब्रूस एडम्स द्वारा भारत मे ज़मीनी स्तर पर क्रिकेट प्रतिभा तलाश कर उन्हें 10 दिन के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने के लिए उत्तर भारत के कई राज्यो में ट्रायल आयोजित किया गया।
जिसके ज़रिए 13 सदस्य टीम बना कर उसे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाया जाना है जहां सिडनी व दूसरे शहरों में यह भारतीय टीम ऐस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मैच खेलेगी।
इसी क्रम में जयपुर की जयपुरिया एकेडमी में हुए ट्रायल्स में टोंक के नायफ मोहसिन राशीद का चयन ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए किया गया है, गौर तलब है की नायफ लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे है, नायफ ने पहले स्कूली क्रिकेट में आल राउंड प्रदर्शन करते हुए ज़िलास्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट जोज़फ़ स्कूल की टीम में खेलते हुए पहले ज़िले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिसके पश्चात राज्य स्तर पर टोंक की टीम की कप्तानी करते हुए टोंक को 35 वर्ष बाद राज्य स्तर पर विजेता बनाया, एवं अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी जगह बना कर स्कूल, प्रदेश व ज़िले का नाम रोशन किया ।
भारतीय U14 क्रिकेटरों की टीम सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी एवं वहां 7 मैचों की सिरीज़ खेलेगी जिसके पश्चात ऐस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टीम भारत दौरे पर आएगी ।
सेंट जोज़फ़ स्कूल के डायरेक्टर गोवर्धन हिरोनी ने बताया की वह स्वयं भी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं एवं उनका मान ना है की अगर नायफ जैसे बच्चों को समय पर सही कोचिंग व मौके मिलते रहे तो टोंक से काफी बच्चे निकल सकते है जो ज़िले, देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं ।
वहीं कोच इम्तियाज़ ने बताया की हाल ही में राजस्थान व हरयाणा की टीमो के बीच जयपुर में हुए U14 टूर्नामेंट में भी टोंक की टीम विजेता रही जिसमे नायफ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के खिताब से नवाजा गया था ।