टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। देश की सेवा करते हुए बीमारी से झुझते उड़ीसा सीआरएफ में तैनात कांस्टेबल पूरण मल वर्मा ने दो दिन पूर्व अंतिम सांस ली, इसके बाद आज शहीद पूरण मल वर्मा का पार्थिव देह टोंक शहर के पुरानी टोंक स्थित उनके निवास पर पहुँचा,, उनकी शहादत के सम्मान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
उनकी अंतिम यात्रा में हज़ारों लोग शामिल भी हुए।उनकी देह टोंक अग्निशमन में लाई गई, जहां से पूरे सम्मान के साथ घंटा घर होते हुए चतुर्भुज तलाब के पास स्थित श्मशान घाट पहुँची,, इस दौरान टोंक नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद ने उन्हें नमन किया , साथ ही राजेन्द्र बोरान, इंस्पेक्टर, 83 आरएसी बटालियन,अजीत सिंह मेहता, पूर्व टोंक विधायक भी उनकी शहादत को नमन करने पहुचे।
अंतिम विदाई के इस दौरान लोगों ने शहीद पूरण मल अमर रहे,, भारत माता की जय से पूरा शहर गूंज उठा, शमशान घाट पहुचने पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्योष्टि की गई,उनके पुत्र ने उनको मुखाग्नि दी। उनके परिवार में उनकी माँ, पत्नी सहित दो लड़के है। 2006 में वो सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था, जिसके चलते इलाज के दौरान उनका निधन दो दिन पूर्व हो गया था ।
सुबह शहीद की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास से चतुर्भुज तालाब श्मशान घाट के लिये निकली, तो शहीद के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद जवान अपने पीछे पत्नि लादी देवी, पुत्र शानू एंव रोहित को पीछे छोड़ गये है। उनकी पार्थिव देह को उनके बड़े पुत्र शानू ने मुखाग्नि दी।
दौरान टोंक नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद ने उन्हें नमन किया इससे पूर्व जिला प्रशासन की और से एडीएम परशुराम धानका, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष चन्द मिश्रा, सीओ प्रदीप गोयल, थानाधिकारी पुरानी टोंक उदयवीर सिंह सहित पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, नरेश बंसल, वार्ड पार्षद अशरफ अली, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री दीपक संगत, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, पूर्व प्रधान खेमराज मीना, पार्षद रामदेव गुर्जर, रोहित भांडिया, विक्रम, हेमराज भांडिया, जितेन्द्र भांडिया, प्रकाश बाडोलिया, सोनू सहित काफी संख्या में लोगो ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रंदाजली दी।