निवाई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दत्तवास थाना अधिकारी हेमन्त जनागल मय गठित विशेष टीम व डीएसटी टीम टोंक के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 07 अपै्रल को ग्राम टोरडी में खेत में फसल की आड में अवैध गांजा की खेती करने वाले दो अभियुक्तण को गिरफतार कर अवैध रूप से उगाए गए, 522 किलो ग्राम गांजे के पौधे जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब 52,00,000 रूपये है। दत्तवास थाना अधिकारी हेमन्त जनागल ने बताया कि 07 अपै्रल को जिला विशेष टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दत्तवास पुलिस ने थाना दत्तवास में ग्राम टोरडी में खेतो में फसल की आड में मादक पदार्थ गांजा की अवैध खेती की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ।

मौके पर पहुंचकर चारे व सौंफ की खेती की आड में उगाए अवैध गांजा के पौधों को उखाडकर मुल्जिम पप्पू कीर के खेत से मिले गांजा के पौधों को जप्त किया गया, जिनका वजन 429 किलोग्राम हुआ।
मौके पर मुल्जिम पप्पू कीर के पास वाले खेत में अन्य मुल्जिम भैरूलाल कीर द्वारा अवैध रूप से उगाए गये गांजा के पौधों को भी उखाडकर जप्त किया गया, जिनका वजन 93 किलोग्राम हुआ। उक्त कार्यवाही में कुल 522 किलोग्राम गांजा के पौधे जप्त किए गए।

जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब 52,00,000 रूपये है। मौके पर मादक पदार्थ गांजा की अवैध खेती करने वाले दो मुल्जिम पप्पु कीर पुत्र पोखर जाति कीर उम्र 50 साल निवासी टोरडी थाना दत्तवास तथा भैरूलाल पुत्र पांचूलाल जाति कीर उम्र 60 साल निवासी टोरडी थाना दत्तवास को गिरफतार किया गया। मुल्जिमों के विरूद्ध प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सदर थानाधिकारी जयमल द्वारा किया जा रहा है।