मदरसा खेल महोत्सव 2024 का दो दिवसीय आयोजन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियां खासी अहम मानी जातीं हैँ। इसी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर की और से टोंक ज़िले में मदरसा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन आज मदरसा के हज़ारो विद्यार्थियों ने स्पून रेस, 100 मीटर रेस, खो-खो कबड्डी, रस्सा-कशी सहित कई खेल कूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

टोंक ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन ने शहर के नायब साहब की नाल, फारूक अली अकादमी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित हुई सभी खेल प्रतियोगिताओं की मॉनिटरिंग की ,प्रतियोगिता में ज़िले में मदरसा बोर्ड से पंजीकृत करीब 270 मदरसों के क़रीब हज़ार छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

ज़िले भर के सैंकड़ो मदरसा शिक्षा अनुदेशको ने सुचारु रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।साथ ही सरकार से खेल प्रतियोगिताओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने की भी गुहार लगाई है।

वहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी खासे उत्साहित नज़र आए।इस दौरान मदरसा शिक्षा अनुदेशक संघ ज़िला अध्यक्ष नदीम अख्तर, मदरसा रममनिया इस्लामिया से फरहीन खान,समरीन, शाज़िया मुदस्सर, इरशाद,इमरान नासिर, आमिर, अनीस, खुर्शीद सहित कई शिक्षा अनुदेशक मौजूद

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/