दिन के साथ-साथ रात में भी अघोषित बिजली कटौती,विधुत विभाग निवाई की मनमानी रवैए अनदेखी से ग्रामीण परेशान 

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोंक । (विनोद सांखला) निवाई उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण कस्बे में अब दिन के साथ रात को भी विद्युत विभाग निवाई की तरफ से की जा रही अघोषित विद्युत कटौती , कथित अनदेखी की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

गत लंबे समय से दिन हो या रात विद्युत विभाग निवाई की तरफ से लंबे समय तक विद्युत कटौती की जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लम्बे समय से विद्युत निगम की ओर से कि जा रही अघोषित विद्युत कटौती से आमजन , बच्चो , एवं महिलाएं , छात्र सहित हर वर्ग खासा परेशान नजर आ रहा है ।

निवाई उपखंड की ग्राम पंचायत बड़ागाँव के ग्रामीणों ने बताया कि गत लम्बे समय से रात को बार-बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, जिससे आम जन गर्मी उमस से खासा परेशान हों रखा है , दिन हो या रात घंटों विद्युत कटौती विद्युत विभाग निवाई की ओर से की जा रही है विद्युत विभाग निवाई ना रात देख रहा है, ना ही दिन जब मर्जी आई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती कर देते हैं ।

निवाई विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को बार बार होने वाली अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज के बारे में पूछने सहित अन्य कार्यों को लेकर फोन किया जाता है तो बिजली विभाग उपखंड निवाई के अधिकारी फोन उठाने से परहेज करते है ।

सोमवार की बीती रात को लंबे समय तक बिजली कि कटौती रही । निवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागाँव , अरनिया , नयागांव श्रीरामपूरा , सिरोही , खाजपुरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर टोंक चिन्मय गोपाल से अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाने की मांग की है वहीं महिलाओं कहना है कि शाम होते ही वे खाना बनाने बैठती है विद्युत विभाग निवाई लाइट को काट देता है ।

जिससे उन्हें गर्मी और अंधेरे दोनों की समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है इधर बरसात नही होने से बेतहाशा गर्मी पड़ने की वजह से जंहा लोग पहले ही परेशान हैं वहीं बिजली के बिना टाईम घंटो गायब होने से दोहरी परेशानी बनी हुई है ।

बिजली की आंख मिचौली के खेल से लोगों का जीना दूभर बना हुआ है बिजली विभाग के अधिकारी कमर्चारियों की मनमाने रवैए से ग्रामीण भारी आहत में है ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.