बेकाबू ट्रोले ने दो जनों को मारी टक्कर

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
Exif_JPEG_420

टोंक। सदर थाना क्षैत्र में हाई-वे स्थित वाहनों की चैकिंग कर रहे सहायक निदेशक कृषि कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद टोंक एवं एसएसटी-01 टीम के प्रभारी दुर्गाशंकर कुम्हार एवं एक अन्य कन्हैया लाल के बेकाबू ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह राजमार्ग स्थित पक्का बंधा के पास हुए एस. एस. टी. टीम आन-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बेकाबू ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे प्रभारी दुर्गाशंकर कुम्हार पुत्र सीताराम (38) निवासी शिवाड़ एवं एक अन्य कन्हैया लाल गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गये।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सआदत अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी सआदत अस्पताल पहुंचे। दोनों के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी थी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/