टोंक। सदर थाना क्षैत्र में हाई-वे स्थित वाहनों की चैकिंग कर रहे सहायक निदेशक कृषि कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद टोंक एवं एसएसटी-01 टीम के प्रभारी दुर्गाशंकर कुम्हार एवं एक अन्य कन्हैया लाल के बेकाबू ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह राजमार्ग स्थित पक्का बंधा के पास हुए एस. एस. टी. टीम आन-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बेकाबू ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे प्रभारी दुर्गाशंकर कुम्हार पुत्र सीताराम (38) निवासी शिवाड़ एवं एक अन्य कन्हैया लाल गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सआदत अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी सआदत अस्पताल पहुंचे। दोनों के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी थी।