गैर वाल्मिकि समाज के कार्मिकों को सफाई कार्य करवाने की मांग को लेकर जन-सुनवाई में वाल्मिकी समाज ने ज्ञापन सौंपा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। नगर परिषद टोंक में नियुक्त गैर वाल्मिकि समाज के कार्मिकों से मूल पद पर सफाई कार्य करवाने की मांग को लेकर जन-सुनवाई में वाल्मिकी समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वाल्मिकी समाज के पार्षद हकीकत राय सौदा, नरेश, मनोज कुमार, भागचंद, ताराचंद एवं गौतम कुमार आदि ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि 2018 में नगर परिषद टोंक में सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई थी।

जिसमें अन्य समाज के कई कार्मिक इस नियुक्ति में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त हुए थे। राज्य सरकार द्वारा जारी नियुक्ति आदेशों में उन्हे सफाई कार्य करने हेतु लगाया गया था, परन्तु वाल्मिकि समाज के अलावा अन्य समाज का एक भी कार्मिक सफाई का कार्य नही कर रहा है।

जब स्वायत शासन विभाग ने कई बार आदेश जारी कर अन्य समाज के सफाई कर्मचारियों को सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया है, परन्तु कई वर्षों से उन आदेशों की अवहेलना नगर परिषद टोंक द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि 2023 में भी वाल्मिकि समाज के कार्मिकों द्वारा हड़ताल की गई थी, जिस पर लिखित में समझौता हुआ था कि नगर परिषद टोंक में नियुक्त अन्य समाज के कार्मिक सफाई का कार्य करेंगें, परन्तु वर्तमान में अन्य समाज का कोई भी कार्मिक सफाई का कार्य नही कर रहा है, सभी अन्य विभागों में कार्य कर रहें है।

उन्होने माग की है कि नगर परिषद टोंक में नियुक्त अन्य समाज के सफाई कर्मचारियों से सफाई लेने के आदेश जारी करवाकर उनसे सफाई का कार्य लेवे, अन्यथा वाल्मिकि समाज सात दिवस में कार्यवाही नही होने पर धरना एवं हड़ताल करने पर विवश होना पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/