Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। वेतन विसंगतियों को दूर करने कि मांग को लेकर आज राजस्थान पटवार संघ टोंक ने काली पट्टी बांधकर मौन रैली निकाली। रैली के रूप में पटवार संघ के पदाधिकारी ज़िला कलेक्ट्रेट पहुचे। अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनके वेतनमान 24 सो ग्रेड से बढ़ाकर 36 सो ग्रेड किया जाए। साथ ही उनको एसीपी के वेतन लाभ भी दिया जाए। साथ ही संघ के लोगों ने सरकार को चेताया है कि उनकी मांगें पूरी नही होने पर वो उग्र आंदोलन करेंगे।
वेतन विसंगतियों को दूर करने कि मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ टोंक ने सौपा ज्ञापन

आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है .
whatsapp 8890400865, 8058220365