टोंक। विवेकानंद केन्द्र कन्या कुमारी स्थापना की स्वर्ण जयंती एवं भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से विवेकानंद सन्देश यात्रा राजस्थान का 50 दिवसीय कार्यक्रम 19 नवंबर 22 से 7 जनवरी 23 तक राजस्थान के 33 जिलो में 75 स्थान पर भ्रमण को लेकर बनाया गया है। इसका शुभारंभ माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने खेतड़ी से किया हे और समापन जोधपुर में होगा।
इस यात्रा का टोंक कार्यक्रम 29 व 30 दिसंबर 22 गुरुवार को निर्धारित है। टोंक में कामधेनु सर्किल से अगवानी कर विवेकानंद सर्किल तक शोभायात्रा जिसमें स्वामी विवेकानंद जी का सुसज्जित रथ , विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को दर्शाता एल ई डी रथ,50 दुपहिया वाहन ,अम्बेडकर सर्कल घंटाघर से विशाल शोभायात्रा 75 युवा स्वामी विवेकानंद जी की पौशाक में 75 युवतियां विशेष पौशाक में तथा सेंकड़ों की संख्या में आमजन शोभा यात्रा में रहेंगे।
कार्यक्रम के सफलतम संचालन के उद्धेश्य से प्रबुद्धजन की एक समिति का गठन किया गया है। जो सन्देश यात्रा के पूर्व वातावरण निर्माण की दृष्टि से राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत उत्साही युवक-युवतियों व आमजन को साथ लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के सन्देश को जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा।
यात्रा को लेकर रविवार को स्वामी विवेकानंद के विभिन्न मुद्राओं को दर्शाते हुए पोट्रेट पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले की 33 संस्थाओं से दो वर्ग जूनियर कक्षा 6 से 8 के 181व सीनियर 9 से 12 के 132 कुल 313 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को दोनों वर्गों में अलग अलग प्रथम को 1100 रुपए, द्वितीय को 500 रुपए तथा 10 सांत्वना पुरस्कार के रूप में 100 -100 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र तथा सभी सहभागियों को प्रमाणपत्र दिया मुख्य समारोह में दिया जाएगा ।समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व सभापति नगर परिषद टोंक श्रीमती लक्ष्मी जैन ने बच्चों द्वारा बनाए जा रहे स्वामी विवेकानंद जी के विभिन्न मुद्राओं में पोस्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार अपनी कला को निखारने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।
आपने विवेकानंद सन्देश यात्रा के क्रम मे पोस्टर प्रतियोगिता समिति को अच्छे व सुव्यवस्थित कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस अवसर पर बेणी प्रसाद जैन जिला उपाध्याक्ष भारतीय जनता पार्टी, संयोजक एवं उपाध्याक्ष जिला काग्रेंस कमेटी मणिकान्त गर्ग , हितेश कुमार सेवानिवृत्त अति जिला कलेक्टर एवं समन्वयक, अशोक कासलीवाल, जिला समन्वयक भारत विकास परिषद, रमेश काला सह संयोजक एवं सचिव भारत विकास परिषद, राधेश्याम शर्मा वित्त सचिव भारत विकास परिषद, विवेक काला,
मोनिका काला, फैसल खान, सरिता जैन, पुष्पइंद्र कवर व शिवानी शर्मा सहित आयोजन समिति के वरिष्ठ चित्रकार जसवन्त सिंह नरूका, शाहिद नकवी, हनुमान सिंह खरेड़ा, पुरूषोत्तम सोनी, नरेन्द्र साहू, गुरूदयाल कुमावत, प्रदीप जोनवाल, उमेश साहु,शेख यावर हबीब, महेश जागिड़,गिर्राज शर्मा,शाईस्ता खान, मोनू बंजारा, जितेन्द्र सैनी, नित्यानंद महावर व महेश गुर्जर सहित अभिभावक व विभिन्न संस्थाओं से आए प्रभारी उपस्थित रहे।