वन विभाग की अनदेखी, अमूल्य पौधें हो रहे नष्ट

liyaquat Ali
2 Min Read

Tok / पीपलू (ओपी शर्मा)। उपखंड क्षैत्र के वन नाका सोहेला मे वन विभाग की लापरवाही के चलते अमूल्य पौधे नष्ट हो रहे है ।वन विभाग कर्मचारीयों को उच्च अधिकारीयों द्वारा नहीं किया जा रहा वन क्षैत्र मे विजीट । प्राप्त जानकारी अनुसार वन नाका अधिनस्थ वन बीट दादीया,मोटूका मे प्लांटेशन बालाजी वाला पांच वर्ष पूर्व बने प्लान्टेशन नापा वाली ,बैलों की बीड़ मोटूका में कुमठा,टोटलिस,देशी बबूल,का सघन वृक्षारोपन 50-50 हेक्टयर भूमि पर किया गया था ।

लेकिन वन विभाग के बीट प्रभारी व नाका प्रभारी की अनदेखीं के चलते हजारों पेड़ पौधों की अवैध छगाई कटाई कर दी गई। वन क्षैत्र मे खेजडी, कुमठा,टोटलिस्ट के पौधों की इतनी जबरदस्त छगाई कटाई की गई जिससे मवेशी चल फिर नही सकते साथ ही वर्षा ऋतु मे वन्य जीव प्रजाती रेगने वाले सर्प घास खाने वाले खरगोंश व अन्य वन्य जीवों का का जीना व पेट भरना दुभर हो गया है।

देश मे जहां कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी के चलते.पूरा देश त्राही त्राही कर रहा है वही दूसरी तरफ वन विभाग के उच्च अधिकारी निरक्षण नही कर के कार्यालय से ही देखरेख कर रहे है विभाग की अनदेखी के चलते हजारों बीघा जमीनी पौधे नष्ट कर दिये गये।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770