कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से शोक की लहर,टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से लड़ा था बैंसला ने चुनाव

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। गुर्जर समाज के नेता और आरक्षण को लेकर संघर्ष करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन की खबर लगते ही जिलेभर में शोक की लहर छा गई और जिलेभर में सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। वही पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर उनके निवास पर पहुंच कर कर्नल बैंसला की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

गौरतलब होगा कि टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव लड़ा था और उनके सामने कांग्रेस से नमोनारायण मीणा ने चुनाव लडक़र विजय हासिल की थी और बैंसला मामूली अन्तर से चुनाव हार गए थे।

कर्नल बैंसला के निधन की खबर लगते ही टोंक जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शोक की लहर छा गई और गुर्जर समाज के नेता के निधन से बडे बुजुर्ग से लेकर छोटे छोटे बालकों में भी शोक की लहर छा रही।

बैंसला के निधन पर सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, रामदेव गुर्जर, केदार चौधरी ने जयपुर निवास पर पहुंच कर कर्नल बैंसला को श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति टोंक के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला, ब्लाक कांग्रेस देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकूल, रामदेव गुर्जर, हरिभजन गुर्जर, विक्रम गुर्जर, राजेश गुर्जर एडवोकेट, मोहन लाल गुर्जर, नेहनू लाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, छोगालाल गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर, शैलेष गुर्जर, महेश गुर्जर सहित गुर्जर समाज नेताओं व समाज के लोगों ने कर्नल बैंसला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

इसी प्रकार गुर्जर आरक्षण समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के निधन पर एडवोकेट रामसिंह मुकुल, डॉ.भरत सिंह, डॉ.दामोदर चावला, श्रीमति अनिता सिंह, गोविन्द राम चौधरी, श्रीमति विद्या शर्मा, श्रीमति सुनिता मीणा, श्रीमति सीमा जैन, गोगाराम चौधरी, सुरेश बैरवा, अशोक बैरवा, श्रीमति सुनिता शर्मा, श्रीमति विजेता जैन, साकिब खान, राजेश मीणा, दीनदयाल शर्मा, शिवराम महावर, महेश कुमार जैन, सुरेश प्रजापत, अतिक टेलर आदि ने शोकसभा में शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंलि अर्पित की और प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा शोक संतुप्त परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/