टोंक लोकसभा सीट हम अधिक से अधिक मतों से जीतकर भेजेंगे – अजीत सिंह मेहता

प्रबुद्धजन सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद आर्य रहे

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में कृषि ऑडिटोरियम में रविवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद आर्य रहे। इस अवसर पर लालचंद आर्य ने कहा कि विश्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत के रूप में योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रभारी नरेश बंसल ने संगठन में सकारात्मक रचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को लगन से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई योजना के कार्यक्रमों का प्रकाश डाला। नव- नियुक्त जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव में मोदी द्वारा जो लक्ष्य रखा गया है।

उसे प्राप्त करने के लिए टोंक के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वास दिया है कि हमारी लोकसभा सीट में हम अधिक से अधिक मतों से जीतकर भेजेंगे।

विजय बैंसल ने कहा कि मोदी द्वारा जो लक्ष्य रखा गया, उसको हमारे द्वारा साकार करेंगे, हम लोगों को अब तो जिलाध्यक्ष के नेतृत्व की लोकसभा सीट जीत कर भेजेंगे।

इस अवसर पर राजकुमार जैन, बिना जैन छामुनिया, दीपक संगत, बाबूलाल शर्मा, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, खेमराज मीणा, सतीश चंदेल, गणेश माहुर, संत कुमार जैन, रामचंद्र गुर्जर, बद्री भारती, राम अवतार धाबाई, पार्षद बादल साहू, मनोज वाल्मीकि, आदित्य मीणा, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, मंडल महामंत्री विष्णु चावला,ओम प्रकाश पांडे, सतनारायण यादव, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भगवान भण्डारी

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/