टोंक (एस एन चावला)।कोतवाली पुलिस ने बहीर इलाके में अवैध देशी मदिरा के पव्वों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया हे। कोतवाल बीएल मीणा के अनुसार मुखबीर की इत्तला पर बहीर में एक मकान पर दबिश देकर निबबु ब्रांड के 53 पव्वे बरामद कर मीरा सांसी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हे। मीणा ने बताया की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।