टोंक के आयुष्मान हॉस्पिटल में महिला ने दिये तीन बच्चों को जन्म

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। शहर के जेल रोड़ स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में मोहल्ला ताल कटोरा निवासी इरम फातिमा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो बेटे एवं एक बेटी है, इससे पहले 14 दिन पूर्व 14 जून को इसी अस्पताल में टोंक के वजीरपुरा की महिला सीता देवी ने भी तीन बच्चो को एक साथ जन्म दिया था वही इसी हॉस्पिटल में 11 महीने पहले वजीरपुरा गांव की ही एक अन्य महिला ने एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया दिया था।

यहां टोंक में आयुष्मान हॉस्पिटल में पिछले 11 महीने में यह तीसरा मौका है । यहां एक बार फिर से एक महिला में बुधवार को ही एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया है और यह तीन मिनट के अंतराल में जन्मे है ।शादी के बाद पहले ही साल में मां बनने की खुशी के साथ इरम फातिमा को तिहरी खुशी मिली है ।

बुधवार की दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 18 मिनट के बीच टोंक के तालकटोरा क्षेत्र की रहने वाली इरम फातिमा ने टोंक के आयुष्मान हॉस्पिटल में एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया । सबसे पहले बेटी का जन्म हुआ और उसके बाद दो बेटों को जन्म दिया। हॉस्पिटल की डॉक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार इस तरह के मामले रेयर होते है बच्चो को जन्म देनी वाली माँ स्वस्थ है। यहां पिछले 11 महीने में यह तीसरा मामला है जब किसी महिला ने 3 या 4 बच्चो को जन्म दिया है ।

टोंक जिले के वजीरपुरा गांव और आयुष्मान हॉस्पिटल का संयोग ही है कि 10 महीने पहले 27 अगस्त को इसी हॉस्पिटल में वजीरपुरा गांव की रहने वाली किरण कंवर ने डॉक्टर शालिनी अग्रवाल की देखरेख में एक साथ चार बच्चो को जन्म दिया था और चारों बच्चे स्वस्थ है। वही 10 महीने बाद उसी वजीरपुरा गांव की महिला सीता देवी ने एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया है और तीनों बच्चे स्वस्थ है ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/