टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर में अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।दो जगहों पर प्रशासन का पीला पंजा चलता दिखाई दिया।अवैध अतिक्रमण को हटा कर केबिन जब्त कर ली गई,, जानकारी के अनुसार टोंक नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई शहर के किदवाई पार्क और नेहरू पार्क के सामने रखी अवैध केबिनों को हटाया गया।
हटाई गई केबिनों को जब्त कर अग्निशमन केंद्र में रखा गया है।नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि पार्कों के सामने अवैध रूप से केबिने लगाई गई थी।जिससे कि सौन्दर्य भी बिगड़ रहा था साथ ही किए गए अतिक्रमण से जाम लगने वाली स्थिति भी पैदा हो रही थी।
उन्होंने बताया कि लोगों ने दुकान के बाहर सामान रखने शुरू कर दिए थे। इससे बाजार की चौड़ाई घट गई। ऐसे में वाहनों का जाम लगना आम बात हो गई। कई बार वाहनों की कतार इतनी लम्बी हो जाती है कि लोगों को परेशानी होती है। साथ ही अतिक्रमण से शहर का सौन्दर्य भी बिगड़ रहा था ।