टोंक। कोतवाली थाना क्षैत्र के विकास कालोनी काली पलटन में गुरूवार को एक 29 वर्षीय युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अविनाश उर्फ सोनू पुत्र मोहनलाल वाल्मिकी सवेरे चाय-नाश्ता के बाद अपने कमरे में चला गया,
और पंखे के कड़े से गले में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया। बहुत देर तक कमरे से बाहर नही आने पर परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नही आने पर जाकर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने उसे तत्काल नीचे उतारकर सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मृतक एवं उसकी पत्नि में आपसी घरेलू विवाद के चलते एक महिने पहले उसकी बीबी उसे छोडक़र पीहर चली गई, तभी से यह अवसाद में चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौं दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
त्रिमूर्ति शिव संदेश शोभायात्रा आज
टोंक। शिव जयंती महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक की ओर से 8 मार्च शुक्रवार को टोंक शहर में त्रिमूर्ति शिव संदेश शोभायात्रा निकाली जाएगी। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने बताया कि यह शोभा यात्रा प्रात: 9 बजे ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन यज्ञ के बालाजी से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर चौराहा, बड़ा कुंआ, मुख्य बाजार से घंटाघर होती हुई।
जोशियों के मौहल्ला पुरानी टोंक में स्थित प्रभु उपहार भवन पहुंचेगी, जहां शिव ध्वजारोहण के साथ शोभायात्रा का समापन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में 11 कलश, शिव ध्वज एवं भगवान शिव के कर्तव्य की अनेक चेतन्य झाकियां होगी।