Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। मुख्यमंत्री निर्देश अनुसार लॉक डाऊन में कोई भूखा नही सोए अभियान के तहत टोंक में ब्लॉक अनुसार सयोंजक व सहसयोंजक बनाए गए है। शिव शिक्षा समिति रानोली के शिवजीराम यादव को संयोजक व पासरोटिया सरपंच शंकर कच्छावा को सहसयोंजक नियुक्त किया गया है।
इनका कार्य उपखंड स्तरीय इंसिडेंट कमांडर के पर्यवेक्षण मे जरुरतमंद लोगो को भोजन वितरण करेंगे।वर्तमान मे सम्पूर्ण विश्व मे कोराना वाईरस (कोविड-19) से जूझ रहा है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। लॉकडाउन की स्थिति मे प्रदेश
के कई लोगो के सामने रोजी-रोटी का संकट भी है