Tonk / टोंक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 तक पहुंची, राहत की खबर छह नेगेटिव हुए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk news (रोशन शर्मा ) । टोंक जिले में गुरूवार तक कोविड-19 कोरोना वायरस(coronavirus) से संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या 27 हो गई है। कुल सेम्पल 497 में से 27 पोजिटिव 414 नेगेटिव आये हैं तथा 56की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरेंटाइन सेन्टर में 259 व्यक्तियों को रखा गया है। गुरूवार की सुबह 7 नए केस बमोर गेट के एक ही परिवार से सामने आए है। टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने गुरूवार को  पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने टोंक शहर के लोगो से अपील की है कि इस चुनौतिपूर्ण समय में वे जिला प्रशासन का सहयोग करें। कफ्र्यू का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे। लोगो के सहयोग से ही इस महामारी से मुकाबला कर पोगें। जिला कलक्टर ने बताया कि राहत की खबर ये है कि पूर्व के 20 पोजिटिव मरीजों में से 6 मरीजों के दो बार लिए गए सेम्पल नेगेटिव आए है इनका एसओपी के तहत 14 दिन आइसोलेशन में रहने के पश्चात अंतिम सेम्पल लिया जाएगा। जिसके आधार पर फ ाइनल रिपोर्ट आएगी।

टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि गुरूवार को टोंक शहर में 244 सर्वे टीम ने कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के 42 हजार 620 घरों के 2 लाख 55 हजार 984 लोगो का सर्वे किया। इसमें आइएलआई (खांसी जुक़ाम ) के 181 केस सामने आए है। उन्होंने बताया कि आइएलआइ के केसों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। चिकित्सक हर पांचवे दिन इनकी जांच करने जाता है और आवश्यक उपचार एवं दवा दी जाती है।

टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 26 हजार 198 व्यक्ति होम आइसोलेषन में थे। जिसमें से 13 हजार 62 व्यक्तियों की आइसोलेशन अवधि पूर्ण हो चुकी है। अभी भी 13 हजार 136 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन द्वारा आवष्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर टू डोर कि जा रही है। सप्लाई में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसका शीघ्र निस्तारण किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम