Tonk News (रोशन शर्मा ) । टोंक जिला कलक्टर के के शर्मा (Tonk District Collector K.K Sharma) ने बताया कि टोंक जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona virus positive) के 16 रोगी मिले है जिनको जयपुर रैफर किया जा चुका है। उन्होंने आज पीसी में बताया कि जयपुर भेजे गए सैम्पलों में अब सिर्फ 2 की रिपोर्ट आना शेष है।उ होने बताया की आज डब्ल्यू एच ओ की टीम भी पहुंची है जिसने भी घरों में जांच की है।
जिसने कुछ आवश्यक सुझाव दिए है वही टोंक जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु (District Superintendent of Police Adarsh Sidhu) ने बताया कि जिले में कर्फ्यू की पूरी तरह से पालना कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि टोंक जिले से दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात में 15 व्यक्तियों ने भाग लिया था जिनमे से पांच जमाती तो टोंक आ चुके है तथा 10 अभी तक नही पहुंचे जिन पर पैनी निगाह रखी जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर ने बताया कि किराना के समान की अब होम डिलेवरी की जाएगी जिसकी सूची जारी की जा चुकी है वही सामानों की रेट लिस्ट भी सार्वजनिक की गई है।
पीसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा,पीएमओ डॉक्टर नवींद्र पाठक,अतिरिक्त सीएमएचओ डॉक्टर मेहबूब खान, एसडीएम रतनलाल योगी भी मौजूद थे।