Tonk news । निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से टोंक लोटे पांच में से चार व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद देर रात को जिला कलक्टर के के शर्मा ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।जिन्होंने रात 12 बजे टोंक नगर परिषद क्षेत्र व टोडारायसिंह नगर पालिका क्षेत्र निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए है।एसडीएम रतनलाल योगी ने बताया कि टोंक व टोडारायसिंह में कर्फ्यू लगा दिया है।

गुरुवार की तड़के ही एसडीएम रतनलाल योगी व पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है।जिन्होंने पुलिस व आरएसी को आवश्यक निर्देश दिए है।वही जिला कलक्टर ने बताया कि निषेधाज्ञा में घरों से निकलने पर पाबन्दी लगा दी है।उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करे।
उल्लेखनीय रहे कि टोंक में चार व टोडारायसिंह में एक व्यक्ति दिल्ली में निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से टोंक लोटे थे।जिनकी इत्तला मिलते ही जिला प्रशासन व मेडिकल विभाग हरकत में आ गया जिसने पांचो सहित एक दर्जन लोगों को टोंक सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था।
जिनकी जांच के लिए सेम्पल भेज गए थे जिनमें से चार तबलीगी जमात से लोटे व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।जिला कलक्टर ने आपात बैठक बुला करके समीक्षा की ।