Tonk News। ज़िले के पीपलू कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार रात को बारिश से गेहूं की फसल में 50 प्रतिशत से अधिक खराबा हो गया। तेज बरसात के चलते रविवार रात खेतों में पानी भर गया। किसानों को फसल को समेटने तक का मौका नहीं मिला।
इसके साथ ही सरसों की कटी पड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है। इस साल किसानों को लगातार बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ा है। किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल कट रही है। कई किसानों की फसल कट भी चुकी थी जिसे बेमौसम बारिश ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।
बनवाड़ा में किसान प्रकाश बैरवा ने बताया कि बारिश से 8 बीघा गेहूं की कटकर रखी फसल में डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया हैं। कांग्रेस नेता प्रहलादनारायण बैरवा ने किसान प्रकाश बैरवा के खेत पर पहुंचकर नुकसान देखा तो उसे दिलासा दिलाया कि उसकी हरसंभव मदद की जाएगी।
साथ ही प्रहलादनारायण बैरवा ने प्रशासन व सरकार से किसानों के हुए नुकसान का तुरंत आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की हैं। किसान गोपाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, रतिराम मोरी, गोपाल सैनी, मांगीलाल सैनी, छोटू लाल सैनी ने बताया कि किसानों ने गेहूं की फसल काट ली थी जो भीगने से किसानों की फसल में नुकसान उसे होने से किसान मायूस व चिंतित है। गेहूं में ज्यादातर जगहों पर 50 से 60 प्रतिशत तक नुकसान का अनुमान है।
नुकसान को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग शुरू कर दी है। किसानों ने सरकार से जल्द ही गिरदावरी करवाकर फसल का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।