सरकारी और निजी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित
जयपुर
प्रदेश में मानसून जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शहरों में बारिश का दौर शुरू हो रहा है। कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक अच्छी बारिश हुई। तेज बारिश के चलते अजमेर में तो जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सरकारी और निजी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि कई बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे, जिनकी छुट्टी कर दी गई। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों को देखे तो आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर 100 या उससे अधिक मिमी पानी बरसा है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अजमेर, उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, अलवर सहित कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। बारिश होने से इन शहरों के लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली, बल्कि किसानों के चेहरे भी खिल उठे।
इससे अब किसानों ने फसलों की बुवाई शुरू कर दी। वहीं बारिश होने से कई जगहों पर जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई। इससे लोगों को पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ मध्य राजस्थान में अच्छी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इससे न केवल रात में बल्कि दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। कोटा, उदयपुर में तो दिन और रात के तापमान में केवल 3 डिग्री सैल्सियस का ही अंतर रह गया। वहीं जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों में भी तापमान में बड़ी गिरावट हुई, जिससे वह 30 डिग्री सैल्सियस के करीब पहुंच गया।