उनियारा पुलिस शकील अहमद खान वृताधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
उनियारा /अशोक सैनी। पुलिस अधीक्षक राजषि राज वर्मा ने बताया की टेलिफोन थाना सोप पर सूचना मिली थी । की कस्बा सोप के आम रोड पर एक युवक को ट्रेक्टर से कुचल दिया गया है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी सोप मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुचें, तो वहाँ पर मजरूब मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा गंभीर घायल अवस्था में अपनी मोटरसाईकिल के साथ पड़ा हुआ मिला, जिसको ईलाज हेतु अस्पताल सोप ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरो ने मस्तराम को मृत घोषित कर दिया था।
वहीं मस्तराम के परिजनों द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सोप में दर्ज करवाई जिसमें पर मु0न0 39/2023 धारा143,323,341,427,504,302,307, 120बी भा.द.स. 3 (1) (R) (S) (2) (V) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी उनियारा शकील अहमद खान द्वारा प्रारम्भ किया गया ।
उक्त घटना को लेकर मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों व व्यापारियों द्वारा कस्बा सोप बंद रखकर मृतक के वारिसान के घर एकत्रित होकर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिये विरोध, रोष प्रकट कर 3 दिवस में मुल्जिमानों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी।
साथ ही उस दौरान मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों द्वारा मुल्जिमानों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी का विश्वास दिलाने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया था। वही
जनाकोश व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार भवानी सिंह अति. पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशन में शकील अहमद खान वृताधिकारी, वृत्त उनियारा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सोप नरेन्द्र सिंह उ0नि0 के नेतृत्व में साईबर सैल से राजेश गुर्जर है०कानि0 51 व राजेश शर्मा कानि0 65 की विशेष टीमों का गठन किया गया था।
यह था मामला। मृतक मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा व मुल्जिम सुरेन्द्र धाकड़ पड़ौसी व आपस में घनिष्ठ मित्र थे। जिनका कुछ समय से एक प्रेम प्रंसग को लेकर दोनों के बीच में गाली गलोच होकर झगड़ा हो गया था।साथ ही जिसके कारण दोनो में आपसी रंजिश पैदा हो गई थी ।
वही दिनांक 15.3.23 को मुल्जिम सुरेन्द्र धाकड़ अपने ट्रेक्टर से खेतो पर सरसो निकालने के लिये गया हुआ था। सरसो निकालने के बाद सायंकाल को ट्रेक्टर से अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा अपनी मोटरसाईकिल से जाता हुआ दिखाई दिया तो पूर्व से चली आ रही।
रंजिश के कारण मुल्जिम सुरेन्द्र धाकड़ ने हत्या के इरादे से अपने ट्रेक्टर से मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा को टक्कर मार कुचलकर फरार होने लगा।इस दौरान वहाँ मोजूद चिरंजी लाल मीणा ने उसे रोकने का भरसक प्रयास किया तो मुल्जिम ने उस पर भी हत्या के इरादे से ट्रेक्टर को चढ़ाने का प्रयास किया। चिरंजी लाल मीणा ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई।
हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में इनकी रही भूमिका
सोप थाना क्षैत्र में अपने ही साथी की मस्तराम मीना की प्रेम प्रसंग के चलते ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या करने वाले आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ पुत्र महावीर धाकड़ उम्र 26 वर्ष निवासी करसोलिया मोहल्ला सोप के द्वारा बाद वारदात फरार होने पर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार करने में नरेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना सोप , सुरजीत थानाधिकारी थाना उनियारा व राजेश गुर्जर है०कानि 51 साईबर सैल टोंक व राजेश शर्मा कानि 65 साईबर सैल टोंक।
सहित नेहनू लाल है०कानि० 211 थाना सोप । प्रधान है०कानि0 42 थाना सोप । पींकेश कानि0 308 थाना सोप । आराम कानि0 917 थाना सोप । शंकर लाल कानि0 538 थाना सोप । भागचन्द है०कानि० 183 वृत कार्यालय उनियारा । सांवरमल कानि० 22 वृत कार्यालय उनियारा । शंकर चालक 507 वृत कार्यालय उनियारा । हरिओम चालक 395 वृत कार्यालय उनियारा का विशेष योगदान रहा। जिनको पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा टीम को उचित इनाम की घोषणा की गई है।