उनियारा अशोक कुमार सैनी ।हाईवे 148 डी उनियारा नैनवा गुलाबपुरा मार्ग के पलाई टोल टैक्स के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक के टक्कर मार दी। बाइक में सवार दो जनों की मौत हो गई।
पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा में एक शव का एवं जयपुर में दूसरे शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। दोनों शव एक साथ गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया एवं गांव में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 8:15 बाद ग्राम पंचायत पलाई के नाहरा निवासी गिर्राज पुत्र गोपाल मीणा एवं कैलाश पुत्र नारायण सैनी हुकमपुरा में सरसों की तूडी को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरने की मजदूरी करके अपने गांव आ रहे थे कि टोल टैक्स व उनियारा मार्ग के बीच में एक अज्ञात वाहन बाइक के टक्कर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में सवार गिर्राज मीणा 40 वर्ष के एक पैर को कुचल गया।
वहीं कैलाश सैनी 35 वर्ष के भी हाथ, पैर में फ्रैक्चर हो गया। टक्कर लगने के बाद गिर्राज मीणा ने तुरंत गांव के सांवरा गुर्जर को फोन कर सड़क दुर्घटना होने की बात कहते हुए घटनास्थल में बुलाया।
जिसके बाद 108 एंबुलेंस के महावीर चौधरी एवं रामदेव धाकड़ दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा में भर्ती कराया । परंतु हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला मुख्यालय से अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
वहां से भी दोनों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया । परंतु गिर्राज मीणा ने जयपुर पहुंचने से पहले ही चाकसू में दम तोड़ दिया एवं कैलाश सैनी को एसएमएस जयपुर में भर्ती कराने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजन गिर्राज मीणा की मौत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा में बीती रात करीब एक बजे पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं दूसरा शव कैलाश सैनी का भी जयपुर में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। गिर्राज एवं कैलाश सैनी का शव अचानक नाहरा गांव में पहुंचने पर परिवार में रोना पिटना मच गया एवं गांव में शोक की लहर फैल गई।
एएसआई रतन लाल मीणा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से गिर्राज मीणा एवं कैलाश सैनी की मौत होने पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा दिया गया है एवं अभी तक परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। टक्कर लगाने वाले वाहन की टोल नाका पर से जानकारी ली जाएगी ।
दोनों ही करते थे मजदूरी
गिर्राज मीणा एवं कैलाश सैनी दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से थे एवं दोनों में बचपन से ही दोस्ती थी। दोनों ही मजदूरी करते थे एवं सोमवार की रात को भी सरसों की तुडी भरने के बाद गांव में बाइक से आते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
कैलाश सैनी के दो बच्चे एक बच्चे
मृतक कैलाश सैनी के पिता की मृत्यु करीब 1 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा 12 वर्ष एवं 8 वर्ष के दो बच्चा एवं 6 वर्ष की बच्ची है। कैलाश सैनी के कोई भाई भी नहीं है।
बच्चे एवं पत्नी अब दूसरों के मोहताज हो गए हैं। वह गिर्राज मीणा के पत्नी गर्भवती है एवं वर्तमान में बच्चा नहीं है एवं इसके पिता की मृत्यु करीब एक साल पहले हो चुकी है । गिर्राज मीणा के दो भाईयों को पीछे छोड़ कर गया है।
वार्ड मेंबर था गिर्राज मीणा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलाई के वार्ड नंबर 11 से गिर्राज मीणा वार्ड मेंबर था। परंतु घर की हालत अधिक खराब होने के कारण मजदूरी करके परिवार का पेट पालन कर रहा था।
दोनों की अर्थी निकली एक साथ
नाहरा निवासी गिर्राज मीणा एवं कैलाश सैनी के सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद दोनों शव गांव में एक साथ पहुंचे। जिसके बाद अंतिम क्रिया कर्म के लिए दोनों की अर्थी एक साथ निकाली गई। दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथी किया गया। अंतिम संस्कार दो जनों का होता देख लोगों के आंखों में आंसू रोक नहीं पाए।