सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो युवक गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।कोतवाली थानान्तर्गत नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामलें में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। कोतवाली थाना प्रभारी भवँरलाल वैष्णव ने बताया कि 12 जून को नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि घर के पास से उसकी पुत्री को दो लड़के बहला-फुसला कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण कर ले गए। नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक रूप से जबरन दुष्कर्म किया।

नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। डरा धमका कर आपत्तिजनक फ़ोटो वीडियो बना लिया। दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गणेश सैनी पुत्र रामकिशन निवासी सेंट सोल्जर स्कूल के पास और अर्जुन सैनी पुत्र रमेश चंद माली निवासी वार्ड नम्बर 5 मालियों के मंदिर के पास सोलंगपुरा को गिरफ्तार किया है।।तथा एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है।

 एसपी ने की थी टीम गठित

मामले की गंभीरता देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एएसपी सरिता सिंह और डिप्टी राजेश विधार्थी के सुपरविज़न में कोतवाली थानाधिकारी भवंरलाल वैष्णव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।