यूडी खान रिटायर्ड आईएएस ने एम एस हॉस्पिटल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर का किया उद्घाटन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर। एम एस हॉस्पिटल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर जयपुर हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि यूडी खान रिटायर्ड आईएएस ने एम एस हॉस्पिटल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर का फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि यूडी खान रिटायर्ड आईएएस कहा कि कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने के संकल्प के साथ हॉस्पिटल की आधारशिला रखी गई थी। यहां पर एक ही छत के नीचे आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

डॉ.इमरान मनोहरपुर डॉ.इब्राहीम प्रसाद वार्ड 120 छोटूराम मीना पार्षद 121 सुभाष चंद्र शर्मा जमील अहमद अध्यक्ष बसंत विहार शहजाद अध्यक्ष नूर नगर मोहम्मद नगर के सभी निवासी बसंत विहार जवाहर नगर के नगरिया के जिम्मेदार व्यक्ति रमजान खान

रसीदपुर हकीम सेक्रेटरी शाहरुख सदर रईस मास्टर रफीक टोडा भीम हाजी बबूल लोनी विकास खोल गोरी उनकी लगभग इस मौके पर एम एस हॉस्पिटल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/