अभिनेत्री कंगना रानौत के भाई की शादी समारोह शुरू , दिया राजस्थानी लुक, कल सात फेरो के बंधन मे बंधेगे अक्षत,देखे फ़ोटो

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Udaipur news। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षतकी शादी की रस्में बुधवार सुबह गणपति स्थापना के साथ शुरू हुईं। फेरे गुरुवार को होंगे। गुरुवार को ही कंगना राणावत के उदयपुर जिले के जगत स्थित अम्बिका माता मंदिर जाने का कार्यक्रम है। अम्बिका माता को कंगना का परिवार अपनी कुलदेवी मानता है। यह मंदिर ‘राजस्थान का खजुराहो’ भी कहलाता है। कगंना के भाई की शादी का पूरा कार्यक्रम झीलो की नगरी उदयपुर में हो रही है ।

बुधवार को होटल लीला पैलेस में मेहंदी की रस्म के कार्यक्रम हो रहे हैं। होटल में फूलों से सजावट कर राजस्थानी लुक दिया गया है। शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह भी मेहमानों का आना जारी रहा।

कंगना की बहन रंगोली शादी से जुड़े वीडियो अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट कर रही हैं। आज रात को होने वाला पूरा आयोजन राजस्थानी थीम पर रखा गया है। इसमें बाड़मेर से भी राजस्थानी कलाकार बुलाए गए हैं जो लोक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में राजस्थानी रंग भरेंगे। कल कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों तथा निर्माता निर्देशक गायकों के भी शामिल होने की संभावनाएं हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम