शिक्षा विभाग – नकल के शक में 8वीं की छात्रा को मारा थप्पड, मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उदयपुर/ जिले के सरकारी स्कूल (Government school) में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा के प्री बोर्ड परीक्षा में शिक्षक द्वारा नकल का शक होने की शिकायत छात्रा के पिता जो उसी स्कूल में लाइब्रेरियन है द्वारा क्लास रूम में ही थप्पड़ मारने से सदमे में आने के बाद उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

घटना के अनुसार बिछिवाड़ा की रहने अंजलि(13) गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। पिता हेमराज भी इसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। मंगलवार को हिंदी का पेपर था। इसी दौरान किसी बच्चे ने नकल का कागज अंजलि की तरफ फेंका।

अंजलि उस कागज को उठाकर देखने लगी तभी शिक्षक की नजर पड़ गई। उन्हें लगा कि वह नकल कर रही है। शिक्षक ने उसके पिता को बुला लिया। उन्होंने सभी के सामने बेटी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि इससे अंजलि को सदमा लग गया।

 

सामने आया कि अंजलि पढ़ाई में काफी होशियार थी। भरी क्लास में बेटी पर नकल का आरोप लगा तो पिता काे यह सुनकर शर्म महसूस हुई। बेटी के पढ़ाई में होशियार होने के बाद भी नकल करने पर उन्हें गुस्सा आ गया था।

वह खुद को रोक नहीं पाए और सभी के सामने ही अंजलि को थप्पड़ मार दिया। घर आने के बाद अंजलि को होश नहीं आया तो परिजन घबरा गए। बेटी को वहां से नजदीकी गुजरात के ईडर अस्पताल में लेकर भागे, लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। हेमराज की एक ही बेटी थी।

घर में अंजलि से छोटा एक बेटा है। वहीं, इस मामले किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम