Udaipur News । उदयपुर में हुई एसआई पदोन्नति की परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए 2 एएसआई को पदोन्नति परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। उदयपुर आईजी ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा सोमवार को उदयपुर के श्रमजीवी महाविद्यालय में हुई थी।
परीक्षा से बाहर किए गए दोनों एएसआई में से एक उदयपुर जिले में और एक डूंगरपुर जिले में तैनात है। परीक्षा के दौरान आईपीएस रंजिता शर्मा ने उन्हें पकड़ा था। दोनों के खिलाफ आईजी बिनिता ठाकुर ने विभागीय कार्यवाही शुरू की है।