Udaipur News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक निजी बीएड कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को वहां के कार्यालय प्रशासक को हाजिरी के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए शहर के नजदीक माल की टूस स्थित महारानी गर्ल्स बीएड कॉलेज के कार्यालय प्रशासक योगेश वत्स निवासी मेरठ हाल देबारी उदयपुर को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उसने परिवादी सुखराम वसुनिया की छोटी बहन सुरना वसुनिया से प्रेक्टिकल व हाजिरी को भरने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।
सुरना प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है और कोरोना काल के कारण सरकार के आदेश से सभी को द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया है। इसके बावजूद योगेश वत्स ने रिश्वत मांगी।
एसीबी में शिकायत के बाद 8 जुलाई को सत्यापन में 10 हजार रुपये लेने के बाद 5 हजार और मांगे गए। इस पर एसीबी ने शुक्रवार को जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ा।
मामले में प्राचार्य राजेश मंत्री की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। ट्रेप कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में हुई।