पार्षद और अध्यक्ष के चुनाव में लम्बे अंतराल पर कटारिया ने उठाए सवाल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फाइल फोटो गुलाब चन्द कटारिया

Udaipur News। पार्षदों की मतगणना और परिणाम जारी होने के बाद स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के चुनाव के बीच 8 दिन के अंतराल को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर विधायक पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सख्त सवाल उठाए हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधे-सीधे बाड़ेबंदी को बढ़ावा देने का आरोप मढ़ा है। कटारिया ने दावा किया कि स्थानीय निकायों में कांग्रेस की बुरी हार होने वाली है।

मंगलवार को यहां उदयपुर में पटेल सर्कल भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कटारिया ने कहा कि पार्षदों के चुनाव के बाद 8 दिन का अंतराल बाड़ेबंदी को बढ़ावा देगा ही। अब बाड़ेबंदी कांग्रेस भी करेगी तो भाजपा को भी करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर यह जो बाड़ेबंदी का खर्चा होगा, उसके लिए जिम्मेदार कौन है। कटारिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्रवाई तो करता है, लेकिन जब ऐन मौके पर चालान पेश करने की बात आती है, तब सब गोलमाल हो जाता है। इससे क्या साबित हो रहा है।

कटारिया ने बिजली की बढ़ी दरों, बेरोजगारी भत्ते सहित कांग्रेस की और भी घोषणाओं पर नाकाम बताते हुए कहा कि कांग्रेस ले-देकर बार-बार भाजपा पर आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार गिराना चाहती है। कटारिया ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस के विधायक अलग-अलग होटलों में कटारिया से पूछ कर गए थे। कांग्रेस केवल अपनी झेंप मिटाने के लिए बार-बार ये बाते कह रही हैं। इसका जवाब जनता देगी।

ताराचंद मेरे 30 साल से टेस्टेड कार्यकर्ता

डूंगरपुर में निकाय चुनावों में टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि डूंगरपुर प्रभारी ताराचंद जैन उनके 30 साल से टेस्टेड भाजपा कार्यकर्ता हैं। कटारिया ने दावा किया कि कटारिया पर आरोप लगाया जा सकता है, लेकिन ताराचंद पर नहीं।

ईसाई हुए तो क्या हुआ, इंसान तो है

हाल ही दिवंगत हुए पूर्व सांसद महावीर भगोरा के ईसाई होने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि ईसाई हुए तो क्या हुआ, इन्सान तो हैं। उन्होंने कभी यह छिपाने की कोशिश नहीं की। पूर्व में भी जब उनके परिवार में शोक हुआ तब भी ईसाई रीति-रिवाज से ही संस्कार हुए थे। वे जनप्रतिनिधि थे, उन्हें जनता ने चुना और उन्होंने जनता के लिए बेहतर कार्य किया। गौरतलब है कि पूर्व सांसद भगोरा के ईसाई होने की जानकारी भाजपा के ही अधिकतर वरिष्ठ-कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को नहीं थी और उनके अंतिम संस्कार के बाद यह विषय चर्चा में बना हुआ है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम