आर्थिक तंगी से परेशान युवक पत्नी और 4 बच्चो की हत्या कर फांसी पर लटका

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Udaipur News। उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व चार बच्चों को मारकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार सुबह यह जानकारी सामने आने के बाद पूरा कस्बा स्तब्ध है।

आरंभिक जानकारी के अनुसार गुरुवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इसके बाद रात को सोते समय पति ने पत्नी व चार बच्चों की हत्या कर दी और खुद ने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला आर्थिक तंगी का माना जा रहा है। लाॅकडाउन के बाद परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से आए दिन झगड़े की बात भी सामने आई है।
फिलहाल इस घटना ने सभी को दहला दिया है। पुलिस के आला अधिकारी भी जिला मुख्यालय से खेरवाड़ा पहुंच रहे हैं। मामले में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई भी वहां पहुंच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मौका मुआयना व अन्य सभी दृष्टिकोण से जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम