उदयपुर/ उदयपुर शहर के सवीना क्षेत्र में गुरुवार सुबह थाने के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उदयपुर शहर के सवीना थाने से कुछ ही दूरी पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। युवक का चेहरा कुचला होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह जानकारी आसपास फैलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।