Udaipur News। उदयपुर के घंटाघर थानाक्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और शव को नीचे उतारकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार गोगुन्दा के मुरूवास हाल घंटाघर थानाक्षेत्र के गुलाबेश्वर भैरूजी मंदिर के पास रहने वाले महेन्द्र सिंह (19) ने रविवार रात आत्महत्या कर ली। वह यहां एक किराणे की दुकान पर काम करता था। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘चलो कुछ दिन के लिए दुनिया छोड़ देते हैं, सुना है लोग याद करते हैं जाने के बाद’ लिखा हुआ है। वाट्सएप स्टेटस पर भी गुड बाय लिखा है और आंसुओं वाली इमोजी बना रखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या करने का क्या कारण रहा।