Udaipur News। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की मूल परीक्षाओं के लिए स्वयंपाठी छात्रों के आवेदन भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमावत ने बताया कि बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 27 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं तथा आवेदन भरकर इसकी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में 8 फरवरी तक जमा करवानी होगी।
इसी प्रकार विभिन्न विषयों में एमए प्रीवियस एवं फाइनल तथा गणित विषय में एमएससी प्रीवियस एवं फाइनल के लिए आवेदन 5 से 12 फरवरी तक भरे जा सकेंगे जिस की हार्ड कॉपी 17 फरवरी तक जमा करानी होगी।
पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित
-सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में तृतीय वर्ष के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पुनर्मूल्यांकन परिणाम में यदि कोई व्यक्ति पूरक घोषित किया गया है तो वह 5 फरवरी से शुरू हो रही पूरक परीक्षा में शामिल हो सकता है लेकिन इसके लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।