सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Udaipur News। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की मूल परीक्षाओं के लिए स्वयंपाठी छात्रों के आवेदन भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमावत ने बताया कि बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 27 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं तथा आवेदन भरकर इसकी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में 8 फरवरी तक जमा करवानी होगी।

इसी प्रकार विभिन्न विषयों में एमए प्रीवियस एवं फाइनल तथा गणित विषय में एमएससी प्रीवियस एवं फाइनल के लिए आवेदन 5 से 12 फरवरी तक भरे जा सकेंगे जिस की हार्ड कॉपी 17 फरवरी तक जमा करानी होगी।

पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित

-सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में तृतीय वर्ष के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पुनर्मूल्यांकन परिणाम में यदि कोई व्यक्ति पूरक घोषित किया गया है तो वह 5 फरवरी से शुरू हो रही पूरक परीक्षा में शामिल हो सकता है लेकिन इसके लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम