Udaipur news । भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अभी दोपहर मे भटेवर चौराहा से तहसीलदार को बडी राशि के साथ पकडा है । सूत्रो के अनुसार बडी सादडी के तहसीलदार लक्ष्मी नारायण सिंह राठौड़ तहसीलदार के खिलाफ ब्यूरो को शिकायते मिल रही थी और जब से ही उन पर एसीबी की नजर थी ।
आज सूचना मिली की तहसीलदार लक्ष्मी नारायण सिंह राठौड़ नकदी लेकर जा रहे है इस टर ब्यूरो की टीम ने व्यूह रचना कर भटेवर चंराहै पर अपने वाहन से जाते हूए को रोककर गाडी की तलाशी ली ।
उसमे करीब 1.17.लाख नकदी मिली इस बारे मे जब उनसे ब्यूरो टीम ने पूछताछ की तो वह जबाव नही दे पाए इस पर ब्यूरो टीम उनसे पूछताछ के लिए ब्यूरो ले गई है । खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ।