घरों में सेंधमारी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 73 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
उदयपुर । थाना सवीना पुलिस ने रात के समय सूने पड़े घरों में सेंधमारी करने वाले दो बदमाशों शेखर मीणा पुत्र जीवनलाल (20) निवासी गोखर मगरी थाना सवीना एवं इंद्र मीणा पुत्र धर्म लाल गमेती (20) निवासी गुप्तेश्वर जी थाना सवीना को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा, राउटर और 73 ग्राम सोने के आभूषण ( gold jewelery ) जप्त किए हैं।
 एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 25 जनवरी को एकलिंग पुरा निवासी जगदीश चंद्र सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी को वह परिवार सहित अपने गांव पालोद थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ गया हुआ था।
आज आकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे, कमरे का सामान बिखरा हुआ था। घर से नकदी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और एक बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी यादव द्वारा चोरी की घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनीक संसाधनों की मदद से अभियुक्त शेखर मीना व इंद्र मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर शेखर की निशांदेही पर सीसीटीवी कैमरा व राउटर तथा आरोपी इंद्र मीणा की निशानदेही से 73 ग्राम सोने के आभूषण चोरी के संदेह में धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किए गए।
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/