Udaipur news । कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव को लेकर सरकारे, जिला प्रशासन,चिकित्सा विभाग कई संस्थाएं, संगठन, कलाकार अलग-अलग तरह से जागरूकता संदेश दे रहे है इसी कडी मे मेवाड की माटी के एक कलाकार है जो सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप मे कलाकृति के लिए कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके है ।
उदयपुर के चन्द्र प्रकाश चित्तौडा कलाकृति से जागरूकता का दिया चितोडा ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सूक्ष्म कलाकृति ऊकेरते हुए सूक्ष्म पुस्तिका बनाई गई। पुस्तिका मे आम लोगो को जागरूकता के तहत सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क पहनकर कार्य करने व नमस्ते करने का अपने जीवन मे अपनाने की प्रेरणा दी है।
महिलाओ को घरो मे पूण॔ सावधानी रखने की प्रेरणा दी है। यह इतनी सूक्ष्म है की इन्हे हथेली पर रखना पडता है इसे आप जेब मे भी रख सकते है ।