Jaipur news । उदयपुर जिले की मावली तहसील के पलाना खुर्द गांव में शुक्र-शनि की रात को चोरों ने धावा बोला। शनिवार सुबह वहां 7 घरों के ताले टूटे मिले। एक मोटरसाइकिल, एक लैपटाॅप सहित नकदी व आभूषण चोरी होने की जानकारी सामने आई है। कुछ मकान मालिकों के बाहर होने अभी चोरी गए सामान का पूरा आंकलन नहीं बाकी है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार पलाना खुर्द निवासी रामनारायण हेड़ा, जगदीश हेड़ा, राधेश्याम सोमानी, हंसमुख लाल कुम्हार, शांतिलाल सोमानी, सुनील असावा और कालूलाल खटीक के मकान को चोनों ने निशाना बनाया। जगदीश हेड़ा की मोटरसाइकिल, सुनील असावा का लैपटाॅप और कालूलाल खटीक के यहां से नकदी व स्वर्णाभूषण चोरी होने की जानकारी सामने आई है।
इधर, एक घर में पलंग पर आभूषण बिखरे मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने आभूषणों को तोड़-तोड़ कर उनके असली-नकली होने की जांच की होगी। संबंधित मकान मालिक का कहना है कि घर में सोने के बजाय इमिटेशन ज्वैलरी रखी हुई थी जिसे चोर तोड़-तोड़ कर वहीं छोड़ गए।
सुबह इस वारदात से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर संबंधित घासा थाने से पुलिस भी पहुंची और सभी मकानों का मौका-पर्चा तैयार करने में जुट गई। किसके यहां से क्या चोरी हुआ, यह सभी मकान मालिकों से पूरी जानकारी मिलने पर ही सामने आ पाएगा। मोटे तौर पर यह कहा जा रहा है कि चोरों के किसी गिरोह ने इस वारदाता को अंजाम दिया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।