Udaipur News । उदयपुर में रविवार रात को आटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने अगले ही दिन सोमवार को तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार सूरजपोल थानाक्षेत्र में रविवार रात विनोद चावरिया की रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती क्षेत्र में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। 43 साल का विनोद आटो चलाता है। रात को तीन लोग आए और उससे झगड़ा करने लगे। चाकू का वार उसके गले पर लगा और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह परिवारजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव नहीं उठाया। पुलिस ने त्वरित छानबीन करते हुए मामले में तीन आरोपितों राजा ओड़, फरदीन उर्फ गवारिया और तीसरा भी फरदीन नाम का आरोपित है जिन्हें हिरासत में लिया है। इस मामले को केस स्कीम में लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मामूली बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपित विनोद के दोस्त बताए जा रहे हैं। मामले को एससी-एसटी सेल में भी दर्ज किया गया है।