Udaipur News। उदयपुर में गुरुवार को एक युवक ने स्वरूपसागर झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर खटीमा का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के पास मौजूद सामान में एमबी हॉस्पिटल की एक पर्ची भी बरामद हुई है जिस पर आरटी-पीसीआर की जांच का रेफरेन्स पाया गया है।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची हाथीपोल थाना पुलिस ने शव को झील से बाहर निकालकर एमबी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय खीम सिंह खाती पुत्र राजेंद्र सिंह खाती निवासी नौगांवा ठागु उधम सिंह नगर जिला खटीमा (उत्तराखंड ) के रूप में की गई है। मृतक की पहचान उसके जेब से निकले पर्स में मौजूद आधार कार्ड से की गई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।