भीलवाड़ा। नगर सौन्दर्यकरण के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशो की पालना में शहर के सौंदर्यकरण के लिए न्यास द्वारा डिवाइडर्स/ सर्किलो, पार्को, व राजकीय भवनों की दीवारो पर रंगरोगन का कार्य प्रगति पर है, जिससे शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लग रहे है।
लेकिन शहर के सौंदर्यकरण के मार्ग में जगह-जगह अवैध विज्ञापन एवं बोर्ड लगाने से सौन्दर्यकरण पर विपरीत प्रभाव पड रहा है, इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में शहर के समस्त डिवाइडर्स/सर्किलो, पार्को, व राजकीय भवनों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन प्रदर्शित कराने वालो / बोर्ड लगाने वालो / पोस्टर चिपकाने वालो पर अब सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
सचिव नगर विकास न्यास ललित गोयल ने बताया कि इसके लिए न्यास के समस्त सार्वजनिक स्थानों/ संपत्तियों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने वाले संबंधित व्यक्तियों को अपने अपने अवैध बोर्ड / विज्ञापन 02 दिवस में हटाने अथवा न्यास द्वारा राजस्थान संपति विरुपण अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाकर अवैध बोर्ड / विज्ञापन हटाकर वसूली सम्बन्धित व्यक्ति से की जाएगी।