उनियारा में नाथ योगी समाज के 25 जोड़े दूल्हा – दुल्हन बंधे परिणय सूत्र में 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा /अशोक कुमार सैनी।योगी नाथ समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ।

उनियारा उपखंड के संत सुंदरदास धर्मशाला में नाथ समाज के 25 जोड़ें दूल्हा दुल्हन परिणय सूत्र में बंधे वैदिक मंत्रोचार के साथ हुए सात फेरे इस विवाह सम्मेलन में राजस्थान के कई क्षेत्रों से इस कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत की और कई जोड़े दूरदराज क्षेत्र से आए और विवाह बंधन में बंधे।

कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से प्रारंभ हुई जो कटला गेट से संत सुंदरदास धर्मशाला तक पहुंची इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह सीताराम पोसवाल रहे। नाथ समाज के तहसील अध्यक्ष मोहन लाल योगी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल रहे।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर योगी मेहंदीपुर बालाजी के महंत शिवचरण योगी, डॉ.सुमित गर्ग, रूपनारायण नाथ ,संपादक शंभू नाथ योगी, जिला अध्यक्ष सवाई माधोपुर कैलाश योगी सहसंयोजक चुनाव समिति नाथ समाज ,डॉक्टर चिरंजीलाल योगी, उपाध्यक्ष नाथ समाज शंभू लाल योगी ,अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन शीतला माता गिरधारी लाल योगी संरक्षक नाथ समाज, शंकर लाल ठाडा आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा मंच संचालन महेंद्र योगी व निर्मल योगी ने किया इस दौरान इस कार्यक्रम में बार अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, समाज सेवक रामस्वरूप सैनी, भीम सिंह गौड़, राहुल शर्मा, संदीप गुप्ता ,रामप्रसाद शर्मा, शिवराज सिंह नरूका , दीपक योगी, अरविंद योगी आदि समाज के लोग कार्यक्रम में मौजूद थे ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.