महेश जयंती पर निकाली वाहन रैली, सुरेन्द्र मुंदड़ा माहेश्वरी समाज के सर्वसम्मति अध्यक्ष चुने गए

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) महेश जयंती पर सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर आज निकाली वाहन रैली, सुरेन्द्र मुंदड़ा माहेश्वरी समाज के सर्वसम्मति अध्यक्ष चुने गए‌।

माहेश्वरी समाज के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल कुमार बांगड़ ने बताया कि महेश जयंती के उपलक्ष्य मे समाज द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सांस्कृतिक भजन संध्या, क्रिकेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं वेशभूषा प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

आज नगर में वाहन रैली निकाली गई जो नौ चौक से शुरू हो कर सदर बाजार गलगट्टी चौराहे से निकलती हुई बस स्टैंड से भंवर कला गेट होते हुए जयसिया राम मार्ग होते हुए काशी लाल जी के नोहरे पर समापन हुआ।

नगर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुरेन्द्र मुंदड़ा को अध्यक्ष चुना गया उसका प्रस्ताव कैलाश बिरला ने रखा उनका समर्थन सोहन मुंदड़ा और सत्तू सोनी ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को समाज के लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी‌। इस दौरान समाज के अध्यक्ष दुर्गा शंकर राठी, मंत्री अशोक मालू, ओम मुंदड़ा, भंवर लड्ढ़ा, गोपाल सोनी, अशोक आगाल, शिव मालू सहित समाज के सभी व्यक्ति मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/