जोधपुर/ विद्युत वितरण निगम(डिस्काॅम) द्वारा विधुत उपभोग की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहतदो साले से बकाया चल रहे ।
बिजली बिल की वसूली नही होनै पर बिजली कनेक्शन काटने गई निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली।
दो दिन पुलानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नही करता । यह केवल वायरल वीडियो है ।
घटना जोधपुर जिले के चाखू थाना क्षेत्र के मोटाई गांव का है। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है। डिस्कॉम कर्मचारियों की ओर से मंगलवार देर रात को11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
दरअसल, डिस्कॉम की ओर से मार्च में बकाया बिजली के बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में विभाग की टीम मोटाई गांव में भंवरलाल पुत्र पेमाराम के घर बिजली का कनेक्शन काटने गई थी और यह मारपीट की घटना हो गई।
डिस्कॉम हेल्पर लालाराम पुत्र रामचंद्र राम विश्नोई 33/11 केवी सब स्टेशन जांबा में कार्यरत ह ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे बताया कि सोमवार को वह तकनीकी सहायक द्वितीय व एफआरटी संविदा कर्मी गोपालराम के साथ गाड़ी लेकर मोटाई गांव गए थे। यहां भवरलाल पुत्र पेमाराम का बिल बकाया था तो घर का कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे।
इस दौरान मौके पर बकायादार से समझाइश की गई कि बिजली बिल को तुंरत भरें नहीं तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस पर बकायादार के बेटे सुनील, मुकेश, बेटी मंजू, दुर्गा, उसकी पत्नी राधा व बकायादार भंवरलाल व दो-तीन अन्य व्यक्ति व उसका जवाई ने मिलकर विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पूरी टीम को लाठी-सरियों और घूसों से पीटा।
सरकारी दस्तावेज फाडे,नकदी छीनी
घटना में सुनील कुमार और एफआरटी संविदा कार्मिक गोपालराम का मोबाइल तथा 15 हजार रुपए जबरदस्ती छीन लिए और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही विभाग का रिकॉर्ड व अन्य जरूरी सरकारी कागजात भी फाड़ दिए।
रिपोर्ट में बताया कि इन सब लोगों ने जानबूझ नेक्शन को नहीं हटाने को लेकर हमारे उन पर हमला किया। मारपीट में गोपालराम के पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं मांगीदेवी ने उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली।
डिस्कॉम श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपुरोहित ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने व सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।