विद्यालय को मर्ज के नाम पर बंद करने पर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया 

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम देवपुरा में विद्यालय को मर्ज के नाम पर बंद करने पर आज मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच विमलेश देवी मीणा के नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत रावत खेड़ा के ग्राम देवपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का शुभारम्भ 35 वर्ष पूर्व हुआ था उसमें गांव के बच्चे बच्चियों की संख्या भी 80 के करीब थी परन्तु पूर्ववर्ती सरकार ने विद्यालय के मर्ज के नाम पर बंद कर दिया गया। जबकि आस-पास के 4-5 किलोमीटर में कोई विद्यालय नहीं है। जबकि ग्राम देवपुरा में मतदान केन्द्र जिस पर आस-पास के 3-4 गांवों के मतदाता मतदान करने आते है।

विद्यालय बंद होने से गांव की अधिकांश बच्चियों ने अपनी पढाई बंद कर दी और उनके अभिभावक भी उनको दूर स्कूल में भेजने के लिए सहमत नहीं है। विद्यालय बंद होने से करीब 50-60 छात्राओं को शिक्षा से वंचित रहना पड़ा। गांव में अभी वर्तमान में 80 छात्र बाहर स्कूल में अध्ययन करने के वास्ते रोजाना 5-6 किलोमीटर का सफर कर शिक्षा ग्रहण करने जाते है‌। गांव की आबादी करीब 1200-1300 व्यक्ति निवास करते है लेकिन शिक्षा के लिए यहां पर एक प्राथमिक विद्यालय को भी बंद कर दिया गया।

ज्ञापन देने के दौरान वार्डपंच महेंद्र मीणा, अर्जुन सिंह, ओम प्रकाश, हिम्मत सिंह, विनोद मीणा, करनपाल, आकाश, राजू, सोनू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/