खैरथल के जिला बनाने की घाेषणा पर क्षेत्र में खुशी की लहर

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Alwar News। खैरथल कस्बे काे जिला बनाने की घाेषणा करने के बाद क्षेत्र में अपार खुशी की लहर है । हर व्यक्ति एक – दुसरे काे बधाइ देते हुए क्षेत्रिय विधायक दीपचंद खैरिया व राजस्थान के मुखयमंत्री अशाेक गहलाेत के जयकारे लगाते नजर अा रहे है ।

वहीं क्षेत्रवासी जिला बनने पर अतिशबाजी व मिठाइयां खिलाकर भी अपनी खुशी का इजहार करते नजर अा रहे है । विधायक दीपचंद खैरिया शुक्रवार की शाम काे खैरथल काे जिला बनाने की घाेषणा करवाने के बाद खैरथल के लिए रवाना हुए ।

वहीं अनेकाें लाेगाें ने जिला बनाने की घाेषणा की खबर सुनते ही विधायक खैरिया काे फाेन पर बधाइ दी । दुसरी तरफ क्षेत्रवासी खैरथल कस्बें में जगह – जगह पर विधायक दीपचंद खैरिया का अाभार जताने के लिए उनके भव्य स्वागत की तैयारियाें में लग गए है ।

अनेक प्रतिषटित लाेगाें ने बताया कि जिस तरह से विधायक खैरिया ने खैरथल काे जिला बनवाकर इतिहास रच दिया उसे सदियाें तक याद रखा जाएगा ।

इधर कांग्रेस नेता िगरीश डाटा, जयप्रकाश हेड़ाऊ, नेता प्रतिपक्ष विक्की चाैधरी, समाजसेवी अाेमप्रकाश गुप्ता, सर्वेश गुप्ता बघेरी वाले, व्यापार महासंघ अधयक्ष अाेमप्रकाश राेघा, समाजसेवी रामस्वरूप याेगी, राकेश शर्मा, खैरथल प्रेस क्लब अधयक्ष पंकज खुराना, नरेश मिश्रा,

अाजाद चाैधरी, प्रधानाधयापक जितेन्द्र गहलावत, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र शर्मा, प्रेम सैनी, दाैलत जाटव सहित अनेकाें लाेगाें ने खुशी जताते हुए विधायक दीपचंद खैरिया एवं मुखयमंत्री अशाेक गहलाेत का अाभार जताया ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.