उनियार / अशोक कुमार सैनी। टोंक जिले उनियारा उपखंड अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय टीम का सटोरियोंके खिलाफ बड़ा एक्शन, पचाला में अवैथ सट्टा/जुआ केखिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 सटोरियों को कियागिरफ्तार,
वहीं पुलिस ने सटोरियों का कस्बे में निकालापैदल जुलूस तथा जुआ दांव पर लगी 8080 रुपए भी कीजप्त, सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई से सट्टा बाजार में मचीखलबली,वहीं अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में तीन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की शुरू।